कोरोना से निपटने लक्षण दिखने पर लेंगे दो-दो नमूने, फौरन करेंगे क्वारेंटाइन

कोरोना से निपटने लक्षण दिखने पर लेंगे दो-दो नमूने, फौरन करेंगे क्वारेंटाइन

Anita Peddulwar
Update: 2021-04-09 06:21 GMT
कोरोना से निपटने लक्षण दिखने पर लेंगे दो-दो नमूने, फौरन करेंगे क्वारेंटाइन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही केंद्रों पर आरटीपीसीआर जांच कराने वालों की भी भीड़ बढ़ रही है। 2-2 दिन तक रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। जब तक रिपोर्ट आती है, तब तक न जाने वह व्यक्ति कितने और लोगों को संक्रमित कर चुका होता है। प्रशासन के सामने यह बड़ी समस्या है।अब  इस  समस्या का हल निकाला जानेवाला है। मनपा सूत्रों के अनुसार, किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखाई देनेपर उसका दो बार स्वैब का नमूना लिया जाएगा। आरटीपीसीआर के साथ ही एंटीजन जांच भी कराई जाएगी। एंटीजन में अगर पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उसको फौरन क्वारेंटाइन किया जाएगा। गंभीर हालत रही तो हॉस्पिटल में रखा जाएगा। बाद में आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आती रहेगी। शहर के 41 केंद्रों पर  हर दिन औसतन 19 हजार जांच हो रही है।
 

Tags:    

Similar News