सोनिया की ओर से बुलाई बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे

20 अगस्त को सोनिया की ओर से बुलाई बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे

Anita Peddulwar
Update: 2021-08-13 15:09 GMT
सोनिया की ओर से बुलाई बैठक में शामिल होंगे उद्धव ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से 20 अगस्त को विपक्ष की बुलाई गई बैठक में शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल होंगे। शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि सोनिया ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित की है। इसमें विपक्ष के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इस बैठक में हिस्सा लेने के बारे में उद्धव ने सहमति दे दी है। एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि उद्धव कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में शामिल होने को लेकर उचित समय पर फैसला करेंगे। इसके लिए मीडिया को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

राऊत ने कहा कि शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है। शिवसेना ने किसी भी दल के साथ गठबंधन किया तो भी पार्टी हिंदुत्व की भूमिका पर कायम रहेगी। शिवसेना के हिंदुत्व की भूमिका के कारण यूपीए में शामिल होने की अड़चन होने के सवाल पर राऊत ने कहा कि ऐसा आपको किसने कह दिया है? हमसे तो यूपीए के किसी घटक दल ने नहीं कहा है कि उन्हें शिवसेना से आपत्ति है।  एक सवाल के जवाब में राऊत ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी राज्य के संवैधानिक प्रमुख हैं। लेकिन कोश्यारी के खिलाफ किसी को हाईकोर्ट में जाना पड़ता है। जिससे कि कोश्यारी संविधान के अनुसार काम करें। यह संविधान का दुर्भाग्य है। 
 

Tags:    

Similar News