महाराष्ट्रः अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, मरीज को चादर के सहारे खींचकर ले गए परिजन

महाराष्ट्रः अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, मरीज को चादर के सहारे खींचकर ले गए परिजन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-30 06:34 GMT

डिजिटल डेस्क, नांदेड़। महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल से सामने आए ताजा मामले ने स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोल दी है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण परिजन मरीज को स्ट्रेचर की जगह चादर पर घसीटकर ले जाने को मजबूर हो गए। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ नजर आ रहा है किस तरह परिजन मरीज को चादर के सहारे खींचकर ले जा रहे हैं।

 

 

दरअसल मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला अस्पताल का है। अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी के कारण मरीज को परिजन बेडशीट के सहारे खींचकर ले गए। घटना के वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है महिला मरीज को उसके परिजनों को चादर पर बैठकर घसीटते हुए ले जा रहे हैं।

 

 

वहीं घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने सफाई दी है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर देने के लिए कहा गया था, लेकिन मरीज के परिजनों ने इंतजार नहीं किया और मरीज को चादर के सहारे ही ले गए। अस्पताल प्रबंधन ने यह भी कहा कि इस बारे में मरीज के परिजनों ने कोई शिकायत भी नहीं की थी। हालांकि प्रबंधन में मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Similar News