आयकर विभाग के छापे में 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

गुजरात और मुंबई आयकर विभाग के छापे में 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-21 14:39 GMT
आयकर विभाग के छापे में 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग ने रसायन निर्माण और रियल इस्टेट क्षेत्र में काम करने वाली एक कंपनी के 20 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। आयकर विभाग की ओर से रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि 18 नवंबर को गुजरात और मुंबई के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कर चोरी का खुलासा हुआ है।  छापेमारी के दौरान ढाई करोड़ रुपए नकद, एक करोड़ रूपए के गहने भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 16 बैंक खातों के लेन देन पर भी रोक लगा दी गई है। गुजरात के वापी, सारीगाम के अलावा सिलवासा और मुंबई में छापेमारी के दौरान समूह की बेहिसाबी आय और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। इसके अलावा लेन देन के विवरण वाली डायरी के साथ डिजिटल सबूूत भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। 

विभाग के मुताबिक छानबीन में जो सबूत हाथ लगे हैं उससे खुलासा हुआ है कि कंपनी ने आय छिपाकर कर चोरी की है। कंपनी ने उत्पादन छिपाया है।ज्यादा खरीदारी दिखाई लेकिन वास्तव में कोई सामान कंपनी तक नहीं पहुंचा खरीदारी सिर्फ कागजों पर थी। कंपनी ने फर्जी कागजात के आधार पर डीएसटी क्रेडिट हासिल किया साथ ही लोगों को कमीशन देने का झूठा दावा किया गया साथ ही अतिरिक्त खर्च दिखाया गया। समूह को अचल संपत्तियां बेंचकर भी काफी पैसा मिला। लेन देन के लिए बड़े पैमाने पर काले धन का इस्तेमाल किया गया। छापेमारी के दौरान संपत्तियों में निवेश के भी कई दस्तावेज आयकर विभाग को मिले हैं।  
    


 

Tags:    

Similar News