नागपुर में करते थे नशीली दवा सप्लाई, 2 तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

नागपुर में करते थे नशीली दवा सप्लाई, 2 तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-19 07:54 GMT
नागपुर में करते थे नशीली दवा सप्लाई, 2 तस्कर सहित तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त मुंबई के दो ड्रग तस्कर सहित तीन आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने दबोचकर सीखचों में डाला।आरोपियों के नाम रौनक महेश सोनी (27) हंसापुरी,  आकाश संजय मिश्रा (24) शांतिनगर और यश शिवकुमार वर्मा (23) गीतांजलि चौक निवासी शामिल है। बताया जाता है कि आरोपी मिश्रा और वर्मा कुछ समय से मुंबई में रहते हैं। हैरत यह है कि लॉकडाउन में भी वह मुंबई से एमडी ड्रग लेकर नागपुर तक आसानी से आ गए।

वर्धा रोड पर तलाशी 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर से अपराध शाखा पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि रौनक सोनी, आकाश मिश्रा और यश वर्मा वर्धा मार्ग से ड्रग लेकर आ  रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय, अतिरिक्त आयुक्त नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ विरोधी दस्ते ने कार्रवाई की योजना बनाई। दस्ते ने वर्धा रोड पर गुरुवार तड़के करीब 4 बजे कार (क्रमांक  एमएच 20-सीएच 2997) को रोका। कार में    सोनी, मिश्रा  और वर्मा सवार थे। तलाशी लेने पर पुलिस को कार के अंदर 86 ग्राम, 14  मिलीग्राम एमडी ड्रग पाउडर, 4 मोबाइल फोन मिले।  इन तीनों आरोपियों से करीब ढाई लाख रुपए की एमडी ड्रग व कार सहित लगभग 11 लाख 39 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।  तीनों आरोपियों के खिलाफ सोनेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि तीनों नागपुर से 6 जून को मुंबई गए थे। पुलिस को जानकारी मिल चुकी थी कि वह मुंबई से एमडी ड्रग लेकर आने वाले हैं। 
 

Tags:    

Similar News