अमरावती में बढ़ते खतरे के बीच सुस्त पड़ा टीकाकरण अभियान

प्रशासन उदासीन अमरावती में बढ़ते खतरे के बीच सुस्त पड़ा टीकाकरण अभियान

Anita Peddulwar
Update: 2021-12-30 07:29 GMT
अमरावती में बढ़ते खतरे के बीच सुस्त पड़ा टीकाकरण अभियान

डिजिटल डेस्क, अमरावती। टीकाकरण अभियान में पिछड़ने के बाद अमरावती मनपा की ओर से घर-घर पहंुचकर टीका लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। साथ ही नुक्कड़ अभियान भी चलाया गया था। शुरुआत में इस अभियान को नागरिकों ने उत्साहजनक प्रतिसाद दिया गया। किंतु अब यह अभियान दम तोड़ता दिखाई दे रहा है।  स्थिति यह है कि घर-घर पहंुचनेवाली टीम को टीका लगानेवालों की खोज के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। एक तरफ ओमिक्रॉन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ नागरिकों में संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह लापरवाही दिखाई दे रही है। अमरावती मनपा क्षेत्र में अब तक 86 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण किया जा सका है। पिछले 10 दिनों में संपूर्ण जिले में टीकाकरण की औसत संख्या प्रतिदिन 11 हजार दर्ज की गई है। जबकि 20 नवंबर से 20 दिसंबर की अवधि में रोजाना टीका लगवानेवालों की संख्या 30 हजार को पहुंच चुकी थी।

मनपा प्रशासन टीके की रफ्तार में आई 
कमी को देखते हुए नुक्कड़ केंद्र को बंद करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य महासंचालक को पत्र भी लिखा गया है।  अधिकतर आबादी तक टीके की पहली खुराक पहंुच जाने के कारण भी टीकाकरण अभियान में सुस्ती देखे जाने की बात प्रशासन द्वारा कही जा रही है। मनपा स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिन नागरिकों को गत दो माह में टीके लगाए गए हैं, उनका दूसरा डोज आने में अभी काफी वक्त है। ऐसे में टीकाकरण की गति सुस्त हो चुकी है। 
 

Tags:    

Similar News