बगैर तलाक दूसरी शादी करने वाला वानाडोंगरी नगर परिषद का मुख्याधिकारी गिरफ्तार 

बगैर तलाक दूसरी शादी करने वाला वानाडोंगरी नगर परिषद का मुख्याधिकारी गिरफ्तार 

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-19 08:24 GMT
बगैर तलाक दूसरी शादी करने वाला वानाडोंगरी नगर परिषद का मुख्याधिकारी गिरफ्तार 

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बगैर तलाक दूसरी शादी के मामले में वानाडोंगरी नगर परिषद के मुख्याधिकारी भरत बाबूराव नंदनवार, उनकी मां तथा भाई के खिलाफ अंबाझरी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भरत को गिरफ्तार किया गया। पीड़िता के दर्ज शिकायत में उल्लेख है कि 10 अप्रैल 2012 से मार्च 2019 के बीच भरत ने महाबलेश्वर, मनमाड़, सिरोंचा आदि स्थानों पर अश्लील फिल्में दिखाकर प्राकृतिक व अप्राकृतिक कृत्य किया। इतना ही नहीं, इसका विरोध करने पर मारपीट भी करने का आरोप है।

बेटी के जन्म लेने के बाद बदला रवैया
इस बीच पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया, जबकि भरत को बेटा चाहिए था। बेटी होने के बाद से भरत, उसकी मां शोभाभाई और भाई पराग का उसके प्रति रवैया पूरी तरह बदल गया। पहले से ज्यादा यातनाएं देने के साथ ही बार-बार उसे घर से निकालने का प्रयास किया जाने लगा। पीड़िता पर तलाक के लिए दबाव भी बनाने लगे थे। बताया जा रहा है कि बगैर तलाक लिए ही भरत ने वर्धमान नगर में एक महिला से दूसरी शादी रचा ली। इसका पता चलते ही पीड़िता ने अंबाझरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। भरत की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि भाई और मां की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News