सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हुआ, सही थी महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई : सीएम

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हुआ, सही थी महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई : सीएम

Tejinder Singh
Update: 2018-09-28 16:01 GMT
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हुआ, सही थी महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई : सीएम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कोरेगांव-भीमा हिंसा प्रकरण के सिलसिले में पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ राज्य पुलिस की जांच में हस्तक्षेप से इनकार करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। फडनवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से यह साबित हो गया कि पांच कार्यकर्ता वरवर राव, अरूण फरेरा, वर्नेन गोन्साल्विज, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा के खिलाफ राज्य पुलिस की कार्रवाई के पीछे कोई साजिश नहीं थी। 

ये सभी कार्यकर्ता 29 अगस्त से अपने घरों में नजरबंद हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और पुणे पुलिस को सही साबित कर दिया। कोर्ट को जमा कराए ठोस साक्ष्य पर कोई शक नहीं है। उन्होंने पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कहा कि पुलिस ने देश के खिलाफ षडयंत्र का पर्दाफाश कर दिया। उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुसार सरकार इस मामले में ‘‘उचित मंच’’ पर जाएगी। फडनवीस ने गिरफ्तारी के बाद संवाददाता सम्मेलन करने के लिए भी राज्य पुलिस का बचाव किया जिसकी काफी आलोचना की गई थी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस के खिलाफ काफी बातें कही गईं और मीडिया में छद्म तथाकथित नव उदारवादियों ने माहौल बनाया कि बिना सबूत के गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस को कहना पड़ा था कि गिरफ्तारियां प्रेरित नहीं है, बल्कि असली और ठोस सबूतों के आधार पर की गईं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पुलिस के संवाददाता सम्मेलन के संबंध में फैसले का अध्ययन करेंगे। संवाददाता सम्मेलन महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि असल मुद्दा देश के खिलाफ साजिश का है। अगर संवाददाता सम्मेलन करना गलत था तो हम इसमें सुधार करेंगे।’’ फडनवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक दलों को राजनीतिक कारणों से गिरफ्तार लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए वरना राजनीतिक दलों का पर्दाफाश हो जाएगा।

Similar News