वोडाफोन-आइडिया आउट ऑफ रेंज,परेशान होते रहे लोग

वोडाफोन-आइडिया आउट ऑफ रेंज,परेशान होते रहे लोग

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-16 05:59 GMT
वोडाफोन-आइडिया आउट ऑफ रेंज,परेशान होते रहे लोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गुरुवार को दिनभर आइडिया-वोडाफोन (वीआई) का नेटवर्क बंद रहा। भीड़ जमती देख आउटलेट भी बंद कर दिए गए। बताया जा रहा है कि उचित जवाब न मिलने पर जनता का गुस्सा फूट पड़ा और कहीं-कहीं वोडाफोन-आइडिया के आउटलेट पर पथराव भी हुए। शहर में वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक लाखों की संख्या में है।  

इंटरव्यू नहीं दे पाई पुत्री 
अशोक चौक स्थित वोडाफोन-आइडिया आउटलेट के सामने खड़े एक बुजुर्ग ने बताया- बेटी काे एक कंपनी में नाैकरी के लिए इंटरव्यू देना था। नेटवर्क कनेक्ट नहीं हो रहा था। आउटलेट पर शिकायत करने आया था, पर यहां  तो सब बंद है। जब बहुत जरूरत थी, तब कंपनी ने धोखा दिया है। इसलिए मैंने वोडाफोन-आइडिया से तौबा कर ली है।   

दूसरी कंपनियों के सिम बिके
इस स्थिति का फायदा अन्य कंपनियों ने उठाया। वोडाफोन-आइडिया के आउटलेट  के सामने ही स्टॉल लगाकर वे अपनी कंपनी के सिम बेचने लगे।  
बारिश से प्रभावित हुई सेवा : राज्य में बुधवार शाम हुई बारिश के कारण वोडाफोन-आइडिया की इंटरनेट सेवा प्रभावित हुई है। कंपनी का कहना है कि पुणे में जहां से वोडाफोन-आइडिया इंटरनेट सेवा नियंत्रित की जाती है, वहीं सर्वर में तकनीकी खामी आई है। 
 

Tags:    

Similar News