महाराष्ट्र : 10 नगर परिषद और नगर पंचायतों में आज मतदान

महाराष्ट्र : 10 नगर परिषद और नगर पंचायतों में आज मतदान

Tejinder Singh
Update: 2017-12-12 14:21 GMT
महाराष्ट्र : 10 नगर परिषद और नगर पंचायतों में आज मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की 10 नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। अमरावती की चिखलदरा, यवतमाल की पांढरकवडा, नांदेड़ की किनवट, नंदूरबार जिले की नंदूरबार और नवापुर नगर परिषद, कोल्हापुर की हुपरी नगर परिषद और औरंगाबाद की फुलंब्री, गोंदिया की सालेकसा, धुलिया के शिंदखेड़ा, पालघर की वाडा नगर पंचायत के लिए मतदान हो रहा है। 10 नगर परिषद और नगर पंचायतों के 132 प्रभागों की कुल 199 सीटों पर 2,49,832 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी जगहों पर 14 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

यहां हो रहा मतदान

शहादा (नंदूरबार), अंबाजोगाई (बीड़), जिंतूर (परभणी), मंगरूलपीर (वाशीम) और एटापल्ली (गडचिरोली), मैंदर्गी (सोलापुर) नगर परिषद व नगर पंचायत की रिक्त एक-एक सीट के लिए भी मतदान हो रहा है। इसके अलावा वाशिम जिला परिषद की पांगरी नवघरे सीट पर रिक्त पद के लिए वोटिंग जारी है। इसके साथ ही चाणजे (उरण), माटणे (दोडामार्ग), काथली (नंदूरबार), किल्लारी (औसा), मलकापुर (अकोला) और मार्डी (मारेगांव) निर्वाचक गण के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। इसके अतिरिक्त ठाणे जिला परिषद और मुंबई मनपा के वार्ड क्रमांक 21 की सीट पर भी वोटिंग है। सहारिया ने बताया कि मतदान क्षेत्रों में सभी सरकारी, अर्ध सरकारी कार्यालय, बैंकों समेत अन्य प्रतिष्ठानों को छुट्टी दी गई है। 

 

नगरपरिषद और नगर पंचायत चुनाव

नगरपरिषद/ नगरपंचायत

प्रभाग

कुल सीटें

उम्मीदवार

कुल मतदाता

मतदान केंद्र

सदस्य पद

अध्यक्ष पद

हुपरी

9

18

95

5

21,770

27

नंदूरबार

19

39

111

6

1,00,263

126

नवापु

10

20

95

6

28,791

38

किनवट

9

18

108

6

23,593

36

चिखलदरा

8

17

42

6

3,906

8

पांढरकवडा

9

19

82

6

23,463

31

वाडा

17

17

79

5

10,918

17

शिंदखेड़ा

17

17

69

4

20,289

27

फुलंब्री

17

17

45

2

14,124

17

सालेकसा

17

17

59

5

2,715

17

कुल

132

199

1,222

84

2,49,832

344

 

Similar News