दिवाली के बाद राहगीरों के लिए सुचारु होगा वर्धा रोड डबल डेकर

दिवाली के बाद राहगीरों के लिए सुचारु होगा वर्धा रोड डबल डेकर

Anita Peddulwar
Update: 2020-10-30 10:37 GMT
दिवाली के बाद राहगीरों के लिए सुचारु होगा वर्धा रोड डबल डेकर

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वर्धा रोड के डबल डेकर का कार्य अब अंतिम चरण में है। तकरीबन 392 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है। नीचे सामान्य मार्ग, उसके ऊपर नेशनल हाईवे व इसके ऊपर मेट्रो ट्रैक रहने वाला है, जो लगभग 3.5 किमी रहेगा।   मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित ने इसका जायजा लिया। डबल डेकर का काम अंतिम चरण में पहुंच गया और रंगरोगन का कार्य शुरू है। ऐसे में दिवाली के बाद इसे सामान्य नागरिकों के लिए खोला जा सकता है। इसके निर्माण से वर्धा रोड पर उभरने वाली यातायात की समस्या से निजात मिलेगी।

वर्तमान स्थिति में डबल डेकर फ्लाईओवर का रंगरोगन करने से लेकर दिशा-दर्शक सूचना फलक व विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है, जो 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। साथ ही मनीष नगर परिसर से आरओबी को जोड़ने वाली सड़क का सुरक्षा को लेकर काम पूरा किया जा रहा है।  उड़ानपुल का  मध्य भाग उज्ज्वल नगर से मनीषनगर की ओर जाने वाला आरओबी व उसके नीचे उज्ज्वल नगर से मनीषनगर अंडरपास (आरयूबी) तैयार किया गया है। मनीष नगर से आने वाले वाहन चालक उड़ानपुल से एक तरफ विमानतल के लिए पलटना पड़ेगा और यू- टर्न लेकर नीचे उतरना पड़ेगा। वर्धा मार्ग से मनीष नगर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अंडर पास से मनीष नगर की ओर जाना पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News