वाहन खरीदने जा रहा था ,बीच रास्ते में ही गायब हो गए 2 लाख रुपए

मामला दर्ज वाहन खरीदने जा रहा था ,बीच रास्ते में ही गायब हो गए 2 लाख रुपए

Anita Peddulwar
Update: 2022-11-12 11:23 GMT
वाहन खरीदने जा रहा था ,बीच रास्ते में ही गायब हो गए 2 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, खामगांव (बुलढाणा)। पिंपलगांव राजा पुलिस थानांतर्गत झांसा देकर  दो लाख रूपए पार करने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर को शिकायतकर्ता योगेश रमेश करांगले  पिंपलगांव राजा के शेख शहबाज शेख साबीर के साथ मालवाहक वाहन का सौदा करने के लिए मलकापुर जा रहे था।  निपाना गांव  के समीप आरोपी शेख शहबाज शेख साबीर ने घर  में अर्जंट काम होने व पांच मिनट में वापस आने की बात कहकर शिकायतकर्ता की दुपहिया पर बैग में रखे दो लाख रूपए की राशि लेकर भाग गया। थोड़ी देर बाद शिकायतकर्ता ने मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने  दो व्यक्तियों द्वारा लूटपाट करने की जानकारी दी।  फरियादी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, शिकायतकर्ता ने बार-बार आरोपी एवं उसके पिता को मोबाइल पर संपर्क कर राशि देने को कहा। लेकिन चार दिन का समय बीत जाने पर भी  पैसे न मिलने से उन्होने पुलिस थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।   मोबाइल   के संभाषण पर पुलिस ने मोबाइल ट्रैप किया वह मोबाइल बंद होने से पुलिस के दिक्कतें बढ़ गई हैं।

Tags:    

Similar News