ड्रोन कैमरे की सहायता से खूंखार बाघ पर नजर

दहशत ड्रोन कैमरे की सहायता से खूंखार बाघ पर नजर

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-17 09:03 GMT
ड्रोन कैमरे की सहायता से खूंखार बाघ पर नजर

डिजिटल डेस्क,चिमूर(चंद्रपुर)। पलसगांव बफर जोन अंतर्गत मासल (बु)- करबड़ा खेत परिसर में सुअर का शिकार करने के साथ दो मजदूर व एक खेत मालिक पर  बाघ ने हमला कर दिया था। परिसर में डर का माहौल देख वनविभाग ने  ड्रोन कैमेरे की सहायता से बाघ की तलाश शुरू की है। ड्रोन कैमरे में बाघ घटनास्थल से कुछ अंतर पर ही कैद हुआ परंतु दोपहर को देखने पर बाघ ने अपनी जगह बदल ली थी, जिससे वनविभाग करबड़ा खेत खलिहान में फिर से ड्रोन कैमरे की सहायता से बाघ पर कड़ी नजर रखे हुए है।

 

Tags:    

Similar News