मुंबई में प्री-मॉनसून, भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव

मुंबई में प्री-मॉनसून, भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव

Bhaskar Hindi
Update: 2018-06-04 18:54 GMT
मुंबई में प्री-मॉनसून, भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोमवार को मुंबई में प्री-मॉनसून देखने को मिला। दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के महाराष्ट्र में पहुंचने से पहले राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद मुंबई की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर आया, जिससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा और कई जगहों पर सड़कें भी जाम हो गईं। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंट में बारिश और ज्यादा हो सकती है।

बारिश के साथ चली तेज हवा की वजह से कई जगहों पर पेड़ भी टूटकर गिर पड़े। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में बारिश के साथ तेज तूफान भी आ सकता है, ऐसे में अगले कुछ घंटों में सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विभाग के सांता क्रूज सेंटर पर शनिवार को 26।5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि कोलाबा सेंटर पर ज्यादा बारिश नहीं हुई।

मौसम का अनुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट के मुताबिक, अगले एक हफ्ते के अंदर मुंबई में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि इन्हीं इलाकों में 10 जून के बार बारिश होगी। बता दें कि इस साल मॉनसून अनुमानित समय से तीन दिन पहले ही केरल के तट पर पहुंच गया था।

Similar News