बारिश का कहर, मुंबई पानी-पानी

बारिश का कहर, मुंबई पानी-पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-25 10:52 GMT
बारिश का कहर, मुंबई पानी-पानी

टीम डिजिटल,मुम्बई. मुंबई में कल रात से लगातार बारिश जारी है, वहीं ठाणे में भारी बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हैं. अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी इससे काफी असर पड़ा है.वहीं दूसरी तरफ समंदर में ऊंची लहरें उठना शुरू हो गई हैं. बीएमसी ने हाई टाइड की चेतावनी दी है. 5 मीटर उंची लहरें उठने की संभावना है. मरीन ड्राइव पर लोग हाई टाइड देखने के लिए जुटे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से ऐहतियातन लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है.

वहीं गुजरात के वलसाड जिला के उमरगांव के भिलाड में भारी बारिश के चलते कई इलाके पानी-पानी हो गए हैं. तेज बारिश के चलते कई घरों में भी पानी घुस गया है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल रहा है. 9 लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम के जरीए रेस्क्यू कर बचाया गया. साथ ही 15 मवेशियों को भी रेस्क्यू कर बचाया गया. बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. 5 टीमों को रेस्क्यू के लिए तैनात किया गया है.

 



Similar News