क्वारेंटाइन में क्या गए चोरों ने घर साफ कर दिया

  क्वारेंटाइन में क्या गए चोरों ने घर साफ कर दिया

Anita Peddulwar
Update: 2020-06-30 10:59 GMT
  क्वारेंटाइन में क्या गए चोरों ने घर साफ कर दिया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं में चोरों ने 3.72 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। अजनी और सोनेगांव थाने में प्रकरण दर्ज किए गए। 

अजनी : चंद्रमणि नगर निवासी 40 वर्षीय महिला पति से अलग अपने पिता के घर में रहती है। बस्ती में लगभग 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने पर प्रशासन ने बस्ती को सील कर दिया था तथा संपर्क में आए महिला सहित कई लोगों को वाठोड़ा स्थित सेंटर में क्वारंेटाइन िकया गया था। बस्ती में सुनसान माहौल का फायदा उठाकर 26 से 28 जून के बीच चोरों ने ताला तोड़कर महिला के घर में प्रवेश िकया और अलमारी से 70 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 1.34 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया।

सोनेगांव : चोरी की दूसरी घटना सोनेगांव थाना क्षेत्र में हुई। बृहन नागपुर को. ऑप. सोसायटी निवासी ज्योत्सना श्रीकांत सातदेवे (47) ने गेस्ट हाउस की  अलमारी में सोने के आभूषण रखे थे, जो 14 अप्रैल से 21 जून के बीच चोरी हो गए। रविवार को घटना का खुलासा हुआ। कुल 2.38 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया गया। आरोपियों का कोई सुराग नहीं िमला है। पुलिस फुटेज खंगाल रही है। 

Tags:    

Similar News