सोमैया के विरोध में सिविल क्रिमिनल याचिका दायर करेंगे

राजनीति सोमैया के विरोध में सिविल क्रिमिनल याचिका दायर करेंगे

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-05 05:41 GMT
सोमैया के विरोध में सिविल क्रिमिनल याचिका दायर करेंगे

डिजिटल डेस्क,नागपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया बार-बार कांग्रेस, राष्ट्रवादी और शिवसेना नेताओं के विरोध में आग उगल रहे हैं। बेबुनियाद आरोप लगाकर बेवजह बदनामी कर रहे हैं। सोमैया के बेबुनियाद आरोपों के विरोध में अब उनके खिलाफ कोर्ट में सिविल और क्रिमिनल याचिका दायर करने की जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने दी।  इस संबंध में नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से मिलकर सोमैया के खिलाफ शिकायत की गई।

कांग्रेस की हुई बदनामी
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए लोंढे ने कहा कि किरीट सोमैया ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वसूली के पैसों का 40 प्रतिशत शिवसेना, 40 प्रतिशत राष्ट्रवादी कांग्रेस व 20 प्रतिशत हिस्सा कांग्रेस को मिलता है। इस आरोप से कांग्रेस पार्टी की बदनामी हुई है। सोमैया  के इस बेबुनियाद आरोपों के विरोध में अब उनके खिलाफ में कोर्ट में शिकायत दायर की जाएगी। दो कौड़ी का दावा कर नहीं सकते, इसलिए एक रुपए का दावा किया जाएगा। वे खुद ही जांच अधिकारी और न्यायाधीश  बन रहे हैं। सोमैया ने सारी मर्यादाएं लांघ दी है। वे जिस लायक हैं, उसी हिसाब से एक रुपए का दावा दायर किया जाएगा।

 

Tags:    

Similar News