अमरावती-जबलपुर ट्रेन के लिए और करना पड़ेगा इंतजार

प्रयास जारी अमरावती-जबलपुर ट्रेन के लिए और करना पड़ेगा इंतजार

Anita Peddulwar
Update: 2022-03-25 08:37 GMT
अमरावती-जबलपुर ट्रेन के लिए और करना पड़ेगा इंतजार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोरोनाकाल से अमरावती के लिए बंद अमरावती-जबलपुर ट्रेन के दोबारा शुरू होने की उम्मीदें लगाए बैठे शहरवासियों को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल मुंबई स्थित मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी द्वारा सांसद नवनीत राणा को लिखे पत्र में इस बात का खुलासा मिलता है। अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर महानगर यात्री संघ द्वारा रेलवे विभाग के वरिष्ठों को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद सांसद नवनीत राणा ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को भी इस बात से अवगत कराया था, लेकिन उन्होंने पत्र के जरिए नवनीत राणा को फिलहाल यह ट्रेन अमरावती से शुरू करने में असमर्थता जताई है।

कोरोनाकाल से पहले अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन नियमित चल रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्ष से यह ट्रेन बंद कर दी गई। संक्रमण कम होने पर इस ट्रेन को शुरू तो किया गया, लेकिन यह ट्रेन अभी भी जबलपुर से नागपुर के बीच ही चलाई जाती है। इस ट्रेन को दोबारा अमरावती से शुरू करने की मांग की थी, लेकिन मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिलकुमार लाहोटी ने सांसद राणा को लिखे पत्र में कहा है कि, अमरावती-जबलपुर ट्रेन वर्तमान में नागपुर से जबलपुर तक चल रही है।  रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार और जेडबीटीटी अभ्यास के तहत वर्धा-नागपुर सेक्शन के बीच कॉरिडोर ब्लॉक पर प्रभाव पड़ने के कारण इस ट्रेन को नागपुर तक ही चलाया जा रहा है। आधारभूत संरचनाओं के उचित रखरखाव के लिए कॉरिडोर ब्लॉक की आवश्यकता होती है। इस कारण इस ट्रेन का अमरावती तक विस्तार नहीं किया जा सकता। महाप्रबंधक के इस जवाब से शहर के व्यापारियों सहित जिले के नागरिकों में मायूसी सी छाई हुई है।

Tags:    

Similar News