जेल में मंजुला की हत्या का मामला गरमाया, महिला सांसदों का दौरा

जेल में मंजुला की हत्या का मामला गरमाया, महिला सांसदों का दौरा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-14 15:34 GMT
जेल में मंजुला की हत्या का मामला गरमाया, महिला सांसदों का दौरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भायखला जेल में महिला कैदी मंजुला शेट्ये की हत्या के बाद गुरुवार को 20 महिला सांसदों का प्रतिनिधि मंडल जायजा लेने पहुंचा। मंजुला शेट्ये की जेल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस ने राज्य की जेलों में अराजक कामकाज की न्यायिक जांच की मांग की है।

जानकारी के अनुसार असम की सांसद बिजॉय चक्रवर्ती की अगुआई में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने महिला कैदियों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया। महिला सांसदों के दौरे के बाद माना जा रहा है कि यह मुद्दा संसद में भी उठ सकता है। जेल का दौरा करने वाली महिला सांसदों में राकांपा की सुप्रिया सुले, वंदना चव्हाण, भाजपा की रक्षा खडसे और डीएमके की एमके कनिमोझी भी शामिल थीं।

राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि भायखला जेल में महिला कैदी मंजुला शेट्ये की हत्या, नागपुर जेल में कैदियों के पास से 300 से अधिक मोबाइल मिलने, जेल में कैदियों से मारपीट, जेल तोड़कर फरार होने जैसी कई घटनाओं से पता चलता है कि राज्य की जेलों में अराजक कामकाज चल रहा है।

Similar News