आंवला नवमीं पर महिलाओं ने की पूजा, पिकनिक मनाकर किया सामूहिक भोज

 पन्ना आंवला नवमीं पर महिलाओं ने की पूजा, पिकनिक मनाकर किया सामूहिक भोज

Sanjana Namdev
Update: 2022-11-03 10:17 GMT
आंवला नवमीं पर महिलाओं ने की पूजा, पिकनिक मनाकर किया सामूहिक भोज

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले में आंवला नवमीं का पर्व लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। आंवला नवमीं पर पन्ना शहर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, किशोर जी मंदिर, धरमसागर तालाब, नगर सेना ग्राउंड, चौपड़ा मंदिर, झोर का चौपड़ा सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉटों जहां आंवले के वृक्ष है लोग पहुंचे। महिलाओं ने आंवले के पेड़ का पूजन किया और उसकी छांव में भोजन कर पिकनिक का आनंद उठाया। हिन्दू मान्यता के अनुसार कार्तिक शुक्लपक्ष की नवमीं की तिथि पर आंवले के वृक्ष की पूजा कर भगवान विष्णु व शिव की भक्ति की मान्यता है। आंवले के पेड़ में भगवान शिव व विष्णु का वास रहता है आंवला नवमीं पर लोगो द्वारा पूजन दूध, फूल व धूप से किया गया। महिलाओं ने आंवले के पेड़ पर दूध की धार छोड़ते हुये हाथों में कच्चा सूत लेकर आंवले के वृक्ष की परिक्रमा की। आंवला नवमीं के पर्व पर लोगो में आज बेहद उत्साह देखा गया। महिलाओं द्वारा तरह तरह के पकवान बनाये गये और उत्साह पूर्वक अपने परिवार के साथ आंवला वृक्ष वाले स्थानों पर पहुंची तथा पूजा अर्चना करते हुये पिकनिक मनाई । आंवला नवमीं के पर्व पर आज शहर स्थित मंदिरों में दर्शन के लिये श्रृद्धालुओं की भीड़ रही, काफी संख्या में दूरस्थ क्षेत्रों से भी श्रृद्धालु पहुंचे और मंदिरों की नगरी में पहुंचकर दर्शन प्राप्त किये। आंवला नवमीं पर आज कई लोगो द्वारा दूरस्थ प्रसिद्ध स्थानों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई और पिकनिक मनाई गई।

Tags:    

Similar News