कंगना के बचाव में महिला आयोग, सरनाईक की गिरफ्तारी की मांग

कंगना के बचाव में महिला आयोग, सरनाईक की गिरफ्तारी की मांग

Anita Peddulwar
Update: 2020-09-05 13:09 GMT
कंगना के बचाव में महिला आयोग, सरनाईक की गिरफ्तारी की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई । महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमले बोल रही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बचाव में राष्ट्रीय महिला आयोग आगे आई है।राष्ट्रीय महिला आयोग ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की गिरफ्तारी की मांग की है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने कंगना रनौत को धमकी दी थी। शिवसेना विधायक का कहना है कि महिला आयोग की आड़ लेकर भाजपा मुझे फंसाना चाहती है पर मैं अपने बयान पर कायम हूं और महाराष्ट्र व मुंबई की अस्मिता के लिए दस बार जेल जाने को तैयार हूं। 

दरअसल शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को कहा था कि सांसद संजय राउत ने कंगना को नम्रता भरे शब्दों से समझा दिया है। अगर फिर भी वे यहां आती हैं तो शिवसेना की महिला कार्यकर्ता उसका मुंह तोड़ देंगी। मैं गृह मंत्री से मांग करता हूं कि कंगना के खिलाफ राज द्रोह का केस दर्ज हो क्योंकि उन्होंने इंडस्ट्रियल और सेलिब्रिटी बनाने वाली मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना की है। रनौत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था, जिसके लेकर शिवसेना और कंगना के बीच ठन गई है। कंगना ने कहा था कि मैंने 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि किसी के बाप का महाराष्ट्र नहीं है। 

Tags:    

Similar News