भंडारा-नागपुर-हिंगणघाट दुष्कर्म मामलों में महिला आयोग गंभीर

पीड़िताओं का जान हाल भंडारा-नागपुर-हिंगणघाट दुष्कर्म मामलों में महिला आयोग गंभीर

Anita Peddulwar
Update: 2022-08-11 04:31 GMT
भंडारा-नागपुर-हिंगणघाट दुष्कर्म मामलों में महिला आयोग गंभीर

डिजिटल  डेस्क, नागपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भंडारा व हिंगणघाट जिले में हुए सामूहिक बलात्कार पीड़िता से मिलने नागपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हालचाल जाना व नागपुर मेडिकल कॉलेज के डीन से भी पीड़िता के हर संभव उच्चस्तरीय इलाज के निर्देश भी दिए। उनके निर्देश पर दो पुलिस अधिकारी निलंबित किए गए और एक अधिकारी का तबादला किया गया। उन्होंने कहा कि भंडारा व हिंगणघाट में बलात्कार की घटनाओं और नागपुर के कामगार नगर में 6 वर्षीय मासूम बालिका की बेहरमी से पिटाई कर जान से मारने का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए। दौरे में उनके साथ राज्य महिला आयोग सदस्या आभा पांडे भी उपस्थित थीं। दौरे के बाद नागपुर महिला आयोग विभागीय कार्यालय के सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें पुलिस विभाग, जिला महिला बाल विकास विभाग, भरोसा सेल वन स्टॉप सेंटर, करुणा महिला वस्तीगृह आदि विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद थे। बैठक में मिरान वात्सल्य व मनोर्धर्य योजना का लाभ जल्द से जल्द लाभार्थियों को देने के आदेश भी िदए। बैठक में राज्य महिला आयोग सदस्य आभा पांडे, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अर्पणा कोल्हे, श्रीकांत शिवणकर, लक्ष्मी सावरकर, सुश्री हरडे, नूतन रेवतकर आदि उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News