पति पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार देगी 6 हजार सालाना

पति पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार देगी 6 हजार सालाना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-25 07:30 GMT
पति पीड़ित महिलाओं को योगी सरकार देगी 6 हजार सालाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पति से पीड़ित हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को 6 हजार रुपए सालाना सहायता सरकार द्वारा दिया जाएगा। यह बात सीएम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन तलाक पीड़ित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं। 

उन्होंने कहा कि हिंदू परित्यक्ता महिलाओं को भी ऐसा न्याय दिलाया जाएगा। एक विवाह कर दूसरी महिला से संबंध रखने वाले हिंदू पुरुषों को सजा देने का कानून बनेगा। सीएम ने कहा,तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं का मुकदमा सरकार लड़ेगी। 

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि हर महिलाओं को आवास, बच्चों की पढ़ाई का खर्चा, स्कॉलरशिप और स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं महिलाओं के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने तीन तलाक से पीड़ित महिला सुमेला जावेद को नौकरी देने का भी वादा किया। 


 

Tags:    

Similar News