युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या- ऑटो रुकवाकर किया दनादन फायर

युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या- ऑटो रुकवाकर किया दनादन फायर

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-11 11:39 GMT
युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या- ऑटो रुकवाकर किया दनादन फायर

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ब्यौहारी से करीब 15 किलोमीटर दूर मझौली रोड पर स्थित बुधिया गांव में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाश पल्सर बाइक से आए थे और सभी के चेहरे ढके हुए थे। बताया जाता है कि मोनू गौतम पुत्र लालमन गौतम सुबह करीब 10 बजे अपने निर्माणाधीन मकान के लिए मजदूर तलाशने गया था। मजदूरों को प्लॉट पर छोड़ कर वह अपने दोस्त के साथ ऑटो पर कहीं जा रहा था। बीच रास्ते में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो को रोका और पूछा कि मोनू गौतम कौन है जैसे ही मोनू ने कहा मैं हूं  तो आरोपी ने एक के बाद एक तीन फायर कर दिया। गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई । पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
 

जंगल में दफन मिला लापता युवक का शव
अनूपपुर जिले के सरई गांव से लापता हुए युवक की लाश जिले के सिंहपुर थानांतर्गत पतखई के जंगल में दफन थी। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर दफनाया गया है। सिंहपुर थाने में शून्य पर मर्ग कायम कर मामला सरई चौकी भेजा जाएगा। ग्राम सरई के गोराटोला निवासी दलबीर सिंह मार्को 45 वर्ष पिता गंधई सिंह 5 मार्च को खेत की रखवाली करने के लिए निकला था। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर 8 मार्च को सरई चौकी थाना करणपठार में सूचना दर्ज कराई गई। पुलिस ने गुम इंसान कायम किया। इसके बाद परिजन गांव के लोगों के साथ टोली बनाकर ढूंढने निकले। ग्रामीण ढूंढते-ढूंढ़ते सरई से करीब 15 किलोमीटर दूर सिंहपुर क्षेत्र के पतखई जंगल की ओर तक पहुंच गए। घने जंगल के बीच ताजी मिट्टी झाडियों से ढकी मिली। शंका होने पर झाड़ी व मिट्टी हटाकर देखा तो कुछ फिट नीचे एक शव दिखाई दिया। घर वालों ने उसकी पहचान दलबीर सिंह के रूप में की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की मौजूदकी में गड्ढे से शव बाहर निकलवाया।

 

Similar News