पुलिस वैन के सामने खड़े होकर टिकटॉक  वीडियो बनाने वाले युवक गिरफ्तार

पुलिस वैन के सामने खड़े होकर टिकटॉक  वीडियो बनाने वाले युवक गिरफ्तार

Anita Peddulwar
Update: 2020-04-22 16:15 GMT
पुलिस वैन के सामने खड़े होकर टिकटॉक  वीडियो बनाने वाले युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।   पुलिस की वैन के आगे खड़े होकर टिकटॉक बनाना तीन युवकों को मंहगा गया। पुलिस ने दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके एक नाबालिग साथी को हिदायत देकर परिवार के हवाले कर दिया। एंटॉप हिल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम साहिल सरदार (19) और राज निर्माण (18) है। आरोपियों के एक 17 साल के साथी को भी हिरासत में लिया गया था लेकिन बाद में उसे दोबारा ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देकर अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। आरोपियों ने इलाके में खड़ी एक पुलिस वैन के सामने  टिकटॉक   वीडियो बनाया जिसमें वे कह रहे थे कि पिछले साहब से पूछो उसने गली में पुलिस की गाड़ी डाली और पांच दिन नही निकल पाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 270, 500 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News