कमलापुर के हाथियों के स्थानांतरण के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा 

गड़चिरोली कमलापुर के हाथियों के स्थानांतरण के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा 

Anita Peddulwar
Update: 2022-05-18 10:12 GMT
कमलापुर के हाथियों के स्थानांतरण के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा 

डिजिटल डेस्क, अहेरी (गड़चिरोली)।  तहसील के कमलापुर स्थित वनविभाग के हाथी कैम्प के 4 हाथियों समेत पातानिल के हाथियों का गुजरात राज्य के जामनगर स्थित निजी संस्था में स्थानांतरण करने का फैसला सरकार ने लिया है। इस फैसले के खिलाफ अब आवाज बुलंद होते दिखायी दे रही है।  स्थानीय युवाओं ने अहेरी शहर में अनोखा आंदोलन करते हुए लोगों में पर्चे बांटकर हाथियों के स्थानांतरण का विरोध किया। इस समय युवकों ने यह फैसला लेने पर राज्य व केंद्र सरकार का निषेध भी किया। साथ ही इस फैसले के खिलाफ एकजुट होने की अपील भी नागरिकों से की। कमलापुर के हाथी गड़चिरोली की शान और ताज हंै, इन्हें जिले के बाहर जाने नहीं दिया जाएगा , ऐसी नारेबाजी भी युवकों ने आंदोलन के दौरान की आैर सरकार की नीति का विरोध किया।  बता दें कि, राज्य के एकमात्र कमलापुर गांव में वनविभाग का शासकीय हाथी कैम्प मौजूद है।  इस कैम्प में छोटे-बड़े मिलाकर एेसे कुल 8 हाथियों का परिवार निवासरत है। कैम्प परिसर में मौजूद तालाब और जंगल हाथियों के विचरण के लिए अनुकूल होने के कारण हाथियों की संख्या यहां बढ़ने लगी है। 
 

Tags:    

Similar News