जू में शेरनी जास्मिन ने दिए 3 शावकों को जन्म, दांतों में दबकर तीनों की मौत

जू में शेरनी जास्मिन ने दिए 3 शावकों को जन्म, दांतों में दबकर तीनों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-25 08:16 GMT
जू में शेरनी जास्मिन ने दिए 3 शावकों को जन्म, दांतों में दबकर तीनों की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुंदपुर में बड़ी खुशी आते-आते दुर्भाग्य में बदल गई। शेरनी जास्मिन ने 3 शावकों को जन्म दिया। शनिवार की सुबह 6:30 बजे पहला, 9 बजे दूसरा तथा 9:30 बजे तीसरा कब पैदा हुआ। इस वाकया के बाद सफारी प्रबंधन खुशी मनाने की तैयारी में लग गया, किन्तु कुछ ही घंटे बाद खुशियां हवा हो गईं। स्वभाव के मुताबिक शेरनी अपने बच्चों को दांतों से उठाकर दूसरी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करती है। इन तीन शावकों में से एक तो मरा पैदा ही हुआ था जबकि 2 की मौत मां के दांत धंस जाने के कारण हो गई। जास्मिन ने पहली बार ही शावकों को जन्म दिया था। इस पूरी घटना पर अधिकारी सीसीटीवी कैमरे से नजर बनाए हुए थे। वन संरक्षक राजीव मिश्र एवं डायरेक्टर संजय रायखेड़े ने बताया कि दो शावकों के दांत धंस जाने के बाद जूनागढ़ गुजरात के विशेषज्ञ डॉ. कड़ीवाल तथा कानन पेंडारी के विशेषज्ञ डॉ. चंदन से सम्पर्क कर घायल शावकों को बचाने के उपचार के बारे में सलाह ली गई, किन्तु सभी ने हाथ खड़े कर दिए। अंतत: शाम होते-होते दोनों बचे शावक भी चल बसे। दोनों का पोस्टमार्टम कराने का पता चला कि जास्मिन के आगे वाले दांत दोनों के भीतर तक धंस गए थे, इसी वजह से मौत हो गई। शाकाहारी वन्यजीवों के बाद पहली बार किसी बड़े मांसाहारी जीव ने जू में शावक को जन्म दिया था

Similar News