एसयूवी: 2020 Hyundai Creta ने पार किया 30,000 बुकिंग का आंकड़ा, कंपनी ने दी जानकारी

2020 Hyundai Creta crossed 30,000 booking figures, company informed
एसयूवी: 2020 Hyundai Creta ने पार किया 30,000 बुकिंग का आंकड़ा, कंपनी ने दी जानकारी
एसयूवी: 2020 Hyundai Creta ने पार किया 30,000 बुकिंग का आंकड़ा, कंपनी ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने मार्च माह में Creta (क्रेटा) के सेकंड जेनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च किया था। बता दें कि कंपनी की ये एसयूवी काफी पॉपुलर है। वहीं नए मॉडल में अधिक फीचर्स और लाजवाब डिजाइन के चलते इसे ग्राहकों की शानदार प्रक्रिया मिली है। इस एसयूवी ने अपनी पॉजिशन लॉकडाउन के दौरान भी बरकरार रखा। 2020 Hyundai Creta का ये जलवा मई माह में भी कायम रहा। इस एसयूवी को 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। 

ह्यूंदै ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि Creta 2020 उसके ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म पर उसके सभी कारों के बीच सबसे अधिक खोजे जाने वाला उत्पाद है। यही नहीं ग्राहकों ने सबसे ज्यादा इस एसयूवी के बारे में पूछताछ की। एसयूवी की अब तक 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है इसमें 55 फीसदी डीजल वेरिएंट के लिए की गई हैं। यानि की क्रेटा के डीजल वेरिएंट को ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं।

Triumph Tiger 900 भारत में 19 जून को होगी लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग

ह्यूंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा), तरुण गर्ग के अनुसार, मौजूदा समय की चुनौतियों के बावजूद 2020 क्रेटा कई कारणों से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा, "ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद 30,000 बुकिंग की यह उपलब्धि बताती है कि नई क्रेटा की लोकप्रियता कितनी ज्यादा है। हमें पूरा विश्वास है कि नई क्रेटा ग्राहकों को खुशी देती रहेगी और अपनी सफलता से ऑटोमोबाइल बिक्री में सामान्य स्थिति की ओर वापस ले जाएगी।" आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और पावर...

फीचर्स
इस एसयूवी में 50 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। नई Hyundai Creta कुल 5 वेरिएंट और तीन इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें E, EX, S, SX और SX Plus वेरिएंट शामिल हैं। जिनमें BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर पेट्रोल,1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। 

कंपनी ने इसमें तीन इंजन विकल्प के साथ तीन ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया है। 2020 Hyundai Creta में कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसमें Eco, Comfort और Sport के साथ मल्टीपल ट्रैक्शन कंट्रोल Snow, Sand और Mud शामिल हैं। 

Triumph Bonneville T100 Black और Bonneville T120 Black भारत में हुई लॉन्च

कीमत
2020 Hyundai Creta की कीमत की बात करें तों इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है, जो कि 17.20 लाख रुपए तक जाती है। इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपए से 16.15 लाख रुपए के बीच है। वहीं दो वेरिएंट में उपलब्ध 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की कीमत 16.16 लाख और 17.20 लाख रुपए है। जबकि डीजल इंजन वाले मॉडल की कीमत 9.99 लाख से 17.20 लाख रुपए के बीच है।

 

Created On :   16 Jun 2020 12:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story