2021 Triumph Speed Triple 1200RS भारत में लाॅन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी Triumph (ट्रायम्फ) ने भारतीय बाजार में 2021 Speed Triple 1200 RS (2021 स्पीड ट्रिपल 1200 आरएस) को लाॅन्च कर दिया है। पुराने मॉडल के मुकाबले इस बाइक में काफी सारे अपडेट किए गए हैं। ट्रायम्फ मोटरसाइकल इंडिया ने इस बाइक को 16.95 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। बाइक को ट्रायंफ की किसी भी अधिकृत डीलरशिप से बुक कराया जा सकता है।
ट्रायम्फ की इस पावरफुल और स्टाइलिश बाइक का वजन पहले के मुकाबले 10 किग्रा कम किया गया है। इसका वजन 198 किलोग्राम है। वहीं टेल लैंप आकार को बढ़ाया गया है। आअए जानते हैं इस बाइक की खासियतों के बारे में...
2021 KTM 890 Duke से उठा पर्दा, इन शानदार फीचर्स से लैस है ये बाइक
डिजाइन और फीचर्स
इसकी डिजाइन पहले के मुकाबले काफी आकर्षक है। इसमें नया मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक्सपोज्ड फ्रेम अपस्टेड एग्जॉस्ट कैनिस्टर और ब्लैक आउट मैकेनिकल बिट्स दिए गए हैं। इसमें LED टेल लाइट, बार एंड माउंटेड मिरर और 17 इंच के व्हील्स मिलते हैं।
इसमें एक पांच इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दी गई है। इस कंसोल को टर्न बाय टर्न नेविगेशन, टेलीफोनी और GoPro कंट्रोल के लिए My Triumph कनेक्टिविटी सूट दिया गया है। इसके अलावा इसमें पांच राइडिंग मोड्स रेन, रोड, स्पोर्ट, राइडर और ट्रैक भी मिलते हैं। इसके अलावा नया स्विच गियर कीलेस इग्निशन और इंटीग्रेटेड जो प्रो कंट्रोल भी दिया गया है।
Royal Enfield Meteor 350 बाइक इतनी हो गई महंगी, जानें नई कीमत
इंजन और पावर
इस बाइक में 1160 CC का इन-लाइन, 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,750 rpm पर 178 bhp की मैक्सिमम पावर और 9000 rpm पर 125 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
कंपनी का दावा है कि Triumph की अब तक की स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में Triple 1200 RS सबसे बेहतर पावर परफॉर्मेंस देगी।
Created On :   28 Jan 2021 2:26 PM IST