Royal Enfield Meteor 350 बाइक इतनी हो गई महंगी, जानें नई कीमत

Royal Enfield Meteor 350 price hike , know new price
Royal Enfield Meteor 350 बाइक इतनी हो गई महंगी, जानें नई कीमत
Royal Enfield Meteor 350 बाइक इतनी हो गई महंगी, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख क्लासिक रेट्रो लुक बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Meteor 350 (मीटियर 350)  की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। भारत में Meteor को तीन वेरिएंट्स फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में पेश किया गया था। जिनकी कीमत क्रमशः 1.76 लाख रुपए, 1.81 लाख रुपए और 1.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)  थी।

वहीं अब कीमत में वृद्धि के बाद एंट्री लेवल माॅडल फायरबॉल वर्जन की कीमत 1.78 लाख रुपए, स्टेलर और पूरी तरह से लोडेड सुपरनोवा ट्रिम्स की कीमत क्रमशः 1.84 लाख रुपए और 1.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।

TVS Jupiter अधिक पावर के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

कलर
Meteor 350 7 कलर ऑप्शंस में के साथ आती है। इनमें एक्क्लूसिव स्टेलर ब्लैक मैट, फायरबॉल यलो, फायरबॉल रेड, स्टेलर रेड मेटैलिक, स्टेलर ब्लू मेटैलिक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल है। 

इंजन और पावर
Royal Enfield Meteor 350 में G-सीरीज का 349cc सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.2 PS का मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। EFI (इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन) इंजन 5-स्पीड कंटीन्यूअस मेश गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Platina 100 का किक स्टार्ट वैरिएंट भारत में हुआ लाॅन्च

फीचर्स
Royal Enfield ने इस बैक में ट्रिपर-टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन डिवाइस दिया है जो रियल टाइम डायरेक्शन दिखाता है,। इस बाइक में लो सीट्स, हाई सेट हैंडल बार दिए गए हैं।  
 

Created On :   10 Jan 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story