Auto Expo 2020: Renault ने पेश की इलेक्ट्रिक कार K-ZE, जानें फीचर्स

Auto Expo 2020: Renault ने पेश की इलेक्ट्रिक कार K-ZE, जानें फीचर्स
हाईलाइट
  • Renault K-ZE भारत में मौजूद क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन है
  • इस कार में 14 इंच के रिफाइंड स्टील व्हील दिए गए हैं
  • एक बार चार्ज करने पर 350 km तक की दूरी तय कर सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के India Expo Mart (इंडिया एक्सपो मार्ट) में आयोजित "ऑटो एक्सपो 2020" में फ्रांस की कार निर्माता Renault (रेनॉल्ट) ने कई प्रोडक्ट पेश किए हैं। इनमें नई इलेक्ट्रिक कार Renault K-ZE (रेनॉल्ट के-जेडई) के अलावा ZOS और K-ZS को भी पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने यहां Triber AMT (ट्राइबर एएमटी) को लॉन्च कर दिया है।  

फिलहाल बात करते हैं Renault K-ZE की, इस कार की Rलंबाई 3735 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1515 mm, व्हीलबेस 2423 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 151 mm है।

Auto Expo 2020: Tata ने पेश की Altroz EV

एक्सटीरियर
देखने में Renault K-ZE भारतीय बाजार में मौजूद Renault की पॉपुलर छोटी कार Kwid (क्विड) के फेसलिफ्ट वर्जन की तरह है। हालांकि इलेक्ट्रिक मॉडल के साथ इसमें काफी सारे नए फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 14 इंच के रिफाइंड स्टील व्हील, LED डेटाइम रनिंग लैंप, रियर स्पाइलर, रूफ रेल और रियर रेन वाइपर दिए गए हैं। 

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इस कार में डिजिटल टीएफटी कलर इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, मिक्स्ड स्पोर्टी सीट, 8 इंच टचस्क्रीन, 220वी चार्जिंग कैबल, रिमोट की, ईजी लिंक इंटेलीजेंट कनेक्ट सिस्टम (रेडियो, वॉयस रिकॉगनाइजेशन, ऑन लाइन नैविगेशन, 4जी वाई-फाई कनेक्ट) ऑल टाइम स्मार्ट एप (रिमोट कंट्रोल, कार डायनॉसिस, कार इंफॉर्मेशन चेक)  के अलावा PM2.5 इनर सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  

सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस कार में कंपनी ने 2 ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स,  रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Auto Expo 2020: किआ मोटर्स ने लॉन्च की प्रीमियम MPV Carnival 

मोटर और पावर 
Renault K-ZE में पावर देने के लिए 26,8kwh की लिथियम बैटरी दी गई है। इसमें दी गई मोटर 44 Hp की पावर और 125 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें सिंगल गियर रीड्यूसर गियरबॉक्स है। इस कार की एनईडीसी रेंज 271 किमी है। इसे एक बार चार्ज करने पर 350 km तक की दूरी तय की जा सकती है। 

AC चार्जर से इस कार को 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं DC चार्जर की मदद से इस इलेक्ट्रिक कार को 0.5 घंटे में 30-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

Video Source: MotorBeam Hindi

Created On :   6 Feb 2020 7:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story