अपकमिंग: BMW R18 की अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जानें कीमत और पावर

BMW R18 Unofficial bookings Open, learn price and power
अपकमिंग: BMW R18 की अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जानें कीमत और पावर
अपकमिंग: BMW R18 की अनौपचारिक बुकिंग शुरू, जानें कीमत और पावर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की जानी-मानी कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने अपनी शानदार मोटरसाइकिल R18 का प्रॉडक्शन पेश कर दिया है। यूरोप और USA में इसकी कीमतों की घोषणा हो चुकी है। वहीं BMW Motorrad के डीलर्स ने भी भारत में बुकिंग शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहरों में मौजूद कुछ डीलर्स 1 लाख रुपए की टोकन राशि लेकर इस बाइक की बुकिंग शुरू कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि कंपनी इसे आने वाले महीनों में जल्द ही पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में इसकी डिलीवरी 2020 के अंत से या 2021 से शुरू की जाएगी। हालांकि BMW Motorrad इंडिया ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

Harley-Davidson: 2020 Low Rider S भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

कीमत
बात करें कीमत की तो अमेरिका में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17,495 डॉलर (करीब 13.36 लाख रुपए) और फर्स्ट एडिशन की कीमत 19,870 डॉलर (करीब 15.18 लाख रुपए) है।

दो वेरिएंट
बता दें कि इस बाइक के कॉन्सेप्ट वर्जन को कंपनी ने EICMA ऑटो शो में पेश किया गया था। यह मोटरसाइकिल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसमें स्टैंडर्ड वर्जन और फर्स्ट एडिशन शामिल है। यह बाइक BMW R5 से इंस्पायर्ड है। 

इंजन और पावर
बात करें इंजन और पावर की तो इस बाइक में 1,802 cc बॉक्सर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। नया इंजन 4,750 rpm पर 91 bhp की पावर और 3,000 rpm पर 157 Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

2020 Bajaj Pulsar NS200 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

इसमें रेडलाइन 5,750 rpm पर है और 2,000 से 4,000 rpm पर यह 149 Nm का टॉर्क दे देता है। यह इंजन 6-स्पीड कॉन्स्टैंट मेश ट्रांसमिशन के साथ हेलिकल-कट गियर्स और एक ऑप्शनल इलेक्ट्रिक मोटर वाले रिवर्स गियर ट्रांसफर्स पावर के साथ आता है। 

Created On :   8 April 2020 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story