Discount: Nissan Kicks BS4 की खरीद पर भारी छूट, मिल रहे ये फादये

Discount: Nissan Kicks BS4 huge discounts on the purchase , know price
Discount: Nissan Kicks BS4 की खरीद पर भारी छूट, मिल रहे ये फादये
Discount: Nissan Kicks BS4 की खरीद पर भारी छूट, मिल रहे ये फादये
हाईलाइट
  • 1 अप्रैल 2020 से पहले कंपनी दे रही डिस्काउंट
  • 9.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत है
  • कुल 1
  • 63
  • 600 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कार कंपनी Nissan (निसान) ने भारतीय बाजार में पिछले साल कॉम्पैक्ट एसयूवी Kicks (किक्स) को लॉन्च किया था। यह BS4 इंजन के साथ आती है, फिलहाल कंपनी इस कार पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें ​कि 1 अप्रैल 2020 से BS6 इंजन वाले वाहनों की ​ही बिक्री हो सकेगी। इससे पहले कंपनियां अपने वाहनों की बची हुई BS4 यूनिट्स को निकालने के लिए उन पर डिस्काउंट दे रही हैं।

बात करें Nissan Kicks BS4 की तो इसे कंपनी ने 9.55 लाख रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, जो कि 14.65 लाख रुपए तक जाती है। फिलहाल जानते हैं इस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में...

Hyundai Elantra का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल आया सामने

मिल रहा इतना डिस्काउंट
Nissan Kicks BS4 की खरीद पर कुल 1,63,600 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 13,100 रुपए की फ्री एक्सेसरीज, 10,000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इसके अलावा इस एसयूवी पर 2 साल + 3 साल एक्सटेंड वारंटी के साथ 20,500 रुपए तक का लाभ के साथ 6.99 फीसद की ब्याज दर सहित 35,000 रुपए तक के फायदे भी मिलेंगे। 

इंजन 
Nissan Kicks दो इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 106hp का पावर और 142Nm टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 110hp का पावर और 240Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं डीजल इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है।

सुरक्षा 
इस SUV में सुरक्षा का ख्याल रखते हुए ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स दिए गए है। ये फीचर्स इसके सभी वेरियंट में दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरियंट में दो और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स भी दिए गए हैं। 

शाहरुख खान बने Hyundai Creta 2020 के पहले मालिक, ये हैं खास फीचर्स

एक्सटीरियर
Nissan Kicks के फ्रंट में वी-मोशन ग्रिल दी गई है। इसमें बूमेरंग शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प के साथ बड़े हेडलैम्प और स्लीक फॉगलैम्प दिए गए हैं। इसमें दिए गए शार्प कर्व्स काफी आकर्षक हैं। इस एसयूवी में ट्विन-फाइव-स्पोक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

इंटीरियर
इस SUV के टॉप वेरियंट में 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रोयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। वहीं XV Pre-Option में 360-डिग्री कैमरा टेलीमैटिक्स स्मार्टवॉच, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, लेदर फिनिश अपहोल्स्ट्री फीचर्स मौजूद हैं। एसयूवी में 6-तरफ अजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, चार-स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम के अलावा रूफ के लिए ऑप्शनल कंट्रास्ट फिनिश दिया गया है।

Created On :   21 March 2020 10:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story