बदन पे सितारे लपेटे हुए ... ये Royal Enfield
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आप यहां एक मॉडिफाइड Royal Enfield Bullet 350 को देख सकते हैं जिसे गुड़गांव के पास Heritage Transport Museum में डिस्प्ले पर लगाया गया है। ये मॉडिफिकेशन REs के इतने सालों से मार्केट में रहने के बावजूद बढ़ते हुए डिमांड को सेलिब्रेट करने के लिए किया गया था। इस ट्रांसपोर्ट म्यूजियम में कई तरह की रोचक कारें और मोटरसाइकिल्स हैं जिनमें कई क्लासिक और मॉडिफाइड व्हीकल्स शामिल हैं। इस म्यूजियम में कई खास मॉडिफाइड टू-व्हीलर्स में से एक है ये मॉडिफाइड Bullet 350 जिसके बॉडी पर हर ओर चमकीले क्रिस्टल लगे हुए हैं। जैसा की आप यहां फोटोज में देख सकते हैं इस Bullet 350 में सिंगल सीट अरेंजमेंट है और इसके हर पैनल पर अनगिनत चमकीले क्रिस्टल्स हैं। इतने सारे क्रिस्टल्स के अलावा इस RE में कोई और विसुअल मॉडिफिकेशन नहीं है। यहां इंजन में भी कोई बदलाव नहीं है।
इस बात में कोई संदेह नहीं है की Royal Enfield इंडियन टू-व्हीलर इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा है। ये वही मोटरसाइकिल है जिसने कई मोटरसाइकिल प्रेमियों को इस दुनिया से अवगत कराया। और एक शताब्दी से मार्केट में होने के बावजूद Royal Enfield कई नए मोटरसाइकिल खरीददारों को लुभाती है। REs को इस देश के कस्टमाइजर्स ने भी खुले बाहों से अपनाया है। जहां हमने इन मोटरसाइकिल्स पर आधारित अनेक कैके रैसर या बॉबर्स देखे हैं ये क्रिस्टल से जड़ी मोटरसाइकिल इकलौती ऐसी है जिसके बारे में हम जानते हैं। जहां ये सच है की समय के साथ REs में तकनीकी बदलाव आये हैं, इनका आइकोनिक डिजाईन काफी हद तक बदला नहीं है।
यहां ये बताना जरूरी है की दुनिया भर में Royal Enfield Bullet इकलौती ऐसी बाइक है जो सबसे लम्बे समय से प्रोडूस हो रही है। इसमें एक 346 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो अधिकतम 19.8 बीएचपी का पॉवर और 28 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका एक ज्यादा पावरफुल वर्जन भी है जिसमें एक 499 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इन्जेक्टेड इंजन है जिसका अधिकतम आउटपुट 27.1 बीएचपी और 41.4 एनएम का है।
Created On :   22 March 2018 9:12 AM IST