लीक तस्वीरों को देखकर पता चलता है कि नई क्रेटा में नए डिजाइन की केसकेडिंग ग्रिल, नए हेडलैम्प और L-शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसके अलावा एसयूवी में सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल-टोन बंपर, वील आर्च के चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और पीछे की तरफ नए टेल लैम्प दिए गए हैं।
इंटीरियर
इसमें ऑल-ब्लैक (पूरी तरह ब्लैक) इंटीरियर होगा। वहीं डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर सिल्वर फिनिश दी गई है। इंटीरियर में पूरी तरह से नया और आकर्षित करने वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो वर्टिकली लगा हुआ है। इसके अलावा एसी कंट्रोल्स को इन्फोटेनमेंट सिस्टम में दिया गया है।इस एसयूवी में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और SIM आधारित कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।