अब कार चलाते वक्त नींद आई तो सीट में लगा सेंसर करेगा अलर्ट

If you will feel sleepy while driving the sensor will alert you
अब कार चलाते वक्त नींद आई तो सीट में लगा सेंसर करेगा अलर्ट
अब कार चलाते वक्त नींद आई तो सीट में लगा सेंसर करेगा अलर्ट
हाईलाइट
  • आईआईटी मद्रास ने बनाया नया सेंसर।
  • कार चलाते वक्त नींद आई तो बजेगा अलार्म।
  • हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनओं में मारे जाते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनओं में मारे जाते हैं, कार चलाते वक्त नींद आने से भी कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं। अब टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसी दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकेगा। दरअसल, आईआईटी मद्रास के कुछ वैज्ञानिकों ने ऐसा कार सीट सेंसर डेवलप किया है जो ड्राइवर की ऐक्टिविटीज पर नजर रखेगा। अगर आपको कार चलाते वक्त नींद आती है तो सेंसर एक ऑटोमेटिक अलार्म की मदद से आपको सतर्क करेगा।

 

 

Created On :   22 Aug 2018 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story