- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Nissan Magnite price leaked before launch
दैनिक भास्कर हिंदी: Nissan Magnite: लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 5.50 लाख रुपए से होगी शुरूआत

हाईलाइट
- शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए होगी
- टॉप स्पेक कीमत 8.15 लाख रुपए होगी
- Nissan Magnite जल्द होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता Nissan (निसान) ने अपनी आगामी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को हाल ही में पेश किया था। इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले ही इंटरनेट पर कार की कीमत लीक हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप स्पेक 8.15 लाख रुपए तक जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, निसान ने एक ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने डीलरों से इस कार की कीमतों का खुलासा किया था। जो कि इंटरनेट पर लीक हो गई। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...
Tata Altroz का XM+ वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत और कीमत
सभी वेरिएंट की कीमत
वेरिएंट |
कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|
XE | 5.5 लाख रुपए |
XL | 6.25 लाख रुपए |
XV | 6.75 लाख रुपए |
XV Premium | 7.65 लाख रुपए |
Turbo XL | 7.25 लाख रुपए |
Turbo XV | 7.75 लाख रुपए |
Turbo XV Premium | 8.65 लाख रुपए |
Turbo XL CVT | 8.15 लाख रुपए |
Turbo XV CVT | 8.65 लाख रुपए |
Turbo XV Premium CVT | 9.55 लाख रुपए |
एक्सटीरियर और फीचर्स
Magnite एसयूवी को रेनो-निसान एलायंस के सीएमएफ-ए + मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। खास बात यह कि यह निसान की भारत में पहली कार है जिस पर निसान के नए लोगों को इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इसमें L आकार के DRLs और LED फॉग लैंप, लार्ज ब्लैक ग्रिल, क्रोम स्लैट्स दिए गए हैं।
इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8-इंच का फुल फ्लैश टच स्क्रीन और 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूनिट, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर दिए जा सकते हैं।
Tata Harrier का Camo Edition हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत
इंजन और पावर
इसमें 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 99bhp की पावर और 160Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी के लोअर वेरियंट्स में 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क वाला 1.0-लीटर नेचुरली-ऐस्परेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।