ऑटो: Toyota ने लॉन्च किया Innova Crysta का स्पेशल एडिशन, जानें क्या है खास

Toyota Innova Crysta special edition launch in India, know what is special
ऑटो: Toyota ने लॉन्च किया Innova Crysta का स्पेशल एडिशन, जानें क्या है खास
ऑटो: Toyota ने लॉन्च किया Innova Crysta का स्पेशल एडिशन, जानें क्या है खास
हाईलाइट
  • इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन में BS6 डीजल इंजन दिया है
  • यह एमपीवी स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल VX पर आधारित है
  • स्पेशल एडिशन वेरिएंट की कीमत 61 हजार रुपए अधिक है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Toyota (टोयोटा) की एमपीवी Innova Crysta (इनोवा क्रिस्टा) भारत में काफी पॉपुलर है। या यूं कहें कि इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार है और भारतीय बाजार में इसे 15 साल हो गए हैं। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने इसका स्पेशल एडिशल मॉडल लॉन्च किया है। इसे Toyota ने Innova Crysta Leadership Edition (लीडरशिप एडिशन) नाम दिया है। 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन MPV के BS6 डीजल संस्करण पर आधारित है। यह सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। यह एमपीवी स्टैंडर्ड इनोवा के मिड-मॉडल VX पर आधारित है। बात करें कीमत की तो स्टैंडर्ड इनोवा VX से स्पेशल एडिशन वेरिएंट की कीमत 61 हजार रुपए अधिक है। इसकी कीमत 21.21 लाख रुपए है। 

Honda की नई 2020 क्रॉसओवर एसयूवी WR-V जल्द होगी लॉन्च

ये बदलाव
देखने में नई Innova काफी अट्रैक्टिव है, इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं
इसे ड्यूल टोन कलर में पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक के साथ वाइल्डफायर रेड और ब्लैक के साथ वाइट पर्ल क्रिस्टल शामिल हैं। इस स्पेशल इनोवा के फ्रंट में अतिरिक्त क्रोम गार्निश के अलावा चारों ओर लीडरशिप के बैज दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए हैं।   

इंटीरियर
इनोवा क्रिस्टा लीडरशिप एडिशन का कैबिन ब्लैक कलर में है। इसमें "लीडरशिप" की बैजिंग के साथ नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, पडल लैम्प्स, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Jeep Wrangler Rubicon भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इंजन पावर
Innova Crysta Leadership Edition में BS-6 कम्प्लायंट 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 148 bhp का पावर और 343 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Created On :   11 March 2020 5:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story