Triumph ने इंडिया में लॉन्च की Bonneville Speedmaster, जानें कीमत और खासियत

Triumph Bonneville Speedmaster Launched In India Price 11.11 Lakh
Triumph ने इंडिया में लॉन्च की Bonneville Speedmaster, जानें कीमत और खासियत
Triumph ने इंडिया में लॉन्च की Bonneville Speedmaster, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रायम्फ ने भारत में अपनी बिल्कुल नई बाइक बोनेविल स्पीडमास्टर लॉन्च कर दी है। यह मोटरसाइकल बॉबर प्लैटफॉर्म पर आधारित है लेकिन इसकी स्टाइल और टूरिंग क्षमता को काफी उन्नत किया गया है। कंपनी ने दिल्ली में ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर की एक्सशोरूम कीमत 11.11 लाख रुपये रखी है। यह कंपनी की सबसे सस्ती क्रूजर मोटरसाइकल है और कंपनी ने इसमें कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ स्टैंडर्ड रूप से क्रूज कंट्रोल दिया है। कंपनी ने बाइक में पिछली सीट देने के साथ इसके क्रूजर एर्गोनॉमिक्स बोनेविल बॉबर के मुकाबले ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करेंगे ऐसा कंपनी का विश्वास है। ट्रायम्फ ने इस क्रूजर मोटरसाइकल को तीन कलर्स - क्रैनबेरी रैड, जैट ब्लैक और फ्यूजन ब्लैक के साथ फैटम व्हाइट में उपलब्ध कराया है।

 

 

बोनेविल स्पीडमास्टर 2018 में ट्रायम्फ की पहली बाइक है जो भारत के साथ दुनियाभर में लॉन्च की जाने वाली है। कंपनी ने इस मोटरसाइकल को बोनेविल बॉबर से प्रेरित होकर बनाया है और इसके कई सारे पुर्जे भी बॉबर से ही लिए गए हैं, लेकिन कंपनी ने इस बाइक को अलग राइडिंग डायनामिक्स के हिसाब से बनाया है। दोनों बाइक्स को जो अलग बनाती है वो क्रोम ग्रैब-रेल के साथ पिलियन सीट है। इसके अलावा बाइक में पूरी तरह एलईडी लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल,  राइड-बाय-वायर, रोड और रेन ड्राइविंग मोड्स, ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कस्टमाइजेशन के कई सारे विकल्प मुहैया कराए हैं।
 

Image result for Triumph Bonneville Speedmaster

 

ट्रायम्फ मोटरसाइकल ने नई बोनेविल स्पीडमास्टर में 1200cc का हाई टॉर्क पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया है। यह इंजन 6100 rpm पर 76 bhp पावर और 4000 rpm पर 106 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है, वहीं इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। जब भारत में यह बाइक लॉन्च होगी तक यह देश में ट्रायम्फ की सबसे सस्ती क्रूजर बाइक होगी। बोनेविल बॉबर ट्रायम्फ की दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है और कंपनी की आशा है कि बोनेविल स्पीडमास्टर भी ऐसा ही कुछ कारनामा करेगी। ट्रायम्फ की इस बाइक का मुकाबला भारत में हार्ले-डेविडसन की क्रूजर रेन्ज और इंडियन स्काउट से होगा। 

 

Image result for Triumph Bonneville Speedmaster

 

 

Created On :   28 Feb 2018 11:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story