Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन मॉडल 24 मार्च को होगा पेश, जानें कब लॉन्च होगी ये एसयूवी

Volkswagen Taigun production model will be unveil on March 24
Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन मॉडल 24 मार्च को होगा पेश, जानें कब लॉन्च होगी ये एसयूवी
Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन मॉडल 24 मार्च को होगा पेश, जानें कब लॉन्च होगी ये एसयूवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की कार निर्माता कंपनी Volkswagen (वॉल्क्सवेजन) भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Taigun (टैगून) को लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी के प्रोडक्शन मॉडल को 24 मार्च 2021 को पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी इसे 2021 के अंत में बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी।

बता दें कि, Volkswagen की ये एक बजट एसयूवी है, जो लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई  Taigun की कीमत लगभग 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस एसयूवी के बारे में...

नई Scorpio फिर हुई स्पॉट, सामने आई इस खास फीचर्स की जानकारी

फीचर्स
Volkswagen Taigun में नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसमें वॉयरलेस चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ जैस फीचर्स देखने मिलेंगे। 

सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस एसयूवी में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल-होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और अन्य फीचर्स मिलेंगे।

एक्सटीरियर
नई Taigun के लुक की बात करें तो काफी हद तक पहले की तरह ही है। हालांकि इसके फ्रंट हेडलैम्प डिजाइन को इंटीग्रेटेड LED DRLS के साथ अपडेटेड किया गया है। यानी कि यहां आपको नई डिजाइन देखने को मिलेगी। इसके फ्रंट ग्रिल में थ्री लाइन क्रोम फिनिश ग्रिल दी गई है। इसके रियर हिस्से के मध्य में बड़ी सी Taigun की बैजिंग दी गई है।

Skoda Kushaq भारत में हुई पेश, जानें कितनी खास है ये एसयूवी

इंजन और पावर
इस एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एक 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 113bhp पावर और 175Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 148bhp की पावर और 250Nm का टार्क पैदा कर सकता है। 

इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीट टॉर्क कन्वर्टर के साथ पेश किए जाने की संभावना है। कंपनी इसमें एक 7-स्पीड DSG ऑटो ट्रांसमिशन सिस्टम भी मिल सकता है।
 

Created On :   22 March 2021 11:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story