ईवी: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई टाटा पंच, मिलेगी 421 km तक की रेंज

इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुई टाटा पंच, मिलेगी 421 km तक की रेंज
  • ईवी को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है
  • इसे प्योर EV ऑर्किटेक्चर पर तैयार किया है
  • टॉप- वेरिएंट की कीमत 14.49 लाख रु है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित माइक्रो ईवी पंच को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 10.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है, जो कि टॉप- वेरिएंट में 14.49 लाख रुपए तक जाती है। कंपनी ने इस ईवी को दो अलग-अलग बैटरी पैक और दो भिन्न ड्राइविंग पावरट्रेन के साथ पेश किया है।

बता दें कि, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बीते 5 जनवरी को पंच ईवी की बुकिंग शुरू की थी। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। वहीं इसकी डिलीवरी 22 जनवरी से शुरू होगी।

कंपनी का कहना

टाटा मोटर्स ने कहा है कि यह प्योर-इलेक्ट्रिक एक्टिव आर्किटेक्चर पर निर्मित पहला प्रोडक्ट है। कंपनी ने कहा कि वाहन की सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज दो कॉन्फ़िगरेशन में 315 किमी और 421 किमी में उपलब्ध होंगे। इसमें पांच यात्री बैठ सकते हैं। कंपनी के अनुसार, नई ईवी में 190 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो अपने सेगमेंट के अन्य वाहनों की तुलना में अधिक है।

सुरक्षा फीचर्स

टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है। सुरक्षा के लिहाज से नई ईवी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईएससी, ईएसपी, क्रूज़ कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे, जो कि केवल टॉप-स्पेसिफिकेशन ट्रिम के साथ उपलब्ध होंगे।

वेरिएंट और कीमत

टाटा पंच ईवी को कुल पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें स्टैंडर्ड वेरिएंट (5 kWh बैटरी और 315 किलोमीटर की रेंज) में स्मार्ट (बेस मॉडल) वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसके स्मार्ट प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपए, एडवेंचर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपए, एम्पावर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपए और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.29 लाख रुपए है।

जबकि इसकी लॉन्ग रेंज (35 kWh बैटरी और 421 किलोमीटर रेंज) ऑप्शन में एडवेंचर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए, एम्पावर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए और एम्पावर्ड प्लस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.49 लाख रुपए रखी गई है।

Created On :   17 Jan 2024 12:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story