China Open 2025: भारत के एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल्स में हासिल की शानदार जीत, चीनी खिलाड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए लक्ष्य सेन

भारत के एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल्स में हासिल की शानदार जीत, चीनी खिलाड़ी से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुए लक्ष्य सेन
  • चीन के चांगझोउ में खेला जा रहा चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट
  • भारत के एचएस प्रणय ने की शानदार शुरुआत
  • पहला गेम गंवाने के बाद की जोरदार वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चांगझोउ में खेले जा रहे चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल्स में अच्छी शुरुआत की। जापान के कोकी वतनबे के खिलाफ उन्होंने 8-21, 21-16, 23-21 से जीत हासिल की और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

पहला गेम गंवाने के बाद की वापसी

प्रणय को पहले सेट में 8-21 से हार मिली। इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और दूसरा सेट 21-16 से जीता। तीसरे व निर्णायक सेट में वे दोबारा 13-20 से पिछड़ गए। लेकिन उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 20-20 पर बराबरा किया और फिर अंत में सेट को 23-21 से अपने नाम किया।

टूर्नामेंट से बाहर हुए लक्ष्य सेन

वहीं बात करें भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन की तो वे चीनी खिलाड़ी ली शिफेंग से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। पहला गेम 21-14 से जीतने के बाद वह लगातार सेट हारे। ली शिफेंग ने उन्हें दूसरा सेट 24-22 जबकि तीसरा व निर्णायक सेट 21-11 से हराया।

इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर-रुत्विका गद्दे और अशिथ सूर्य-अमृता प्रमुथेश की जोड़ियां ​​​​​​पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं।

बता दें कि चाइना ओपन में भारत की तरफ से पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। महिला डबल्स में भारत की अमृता प्रमुथेश-सोनाली सिंह, कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी और रुतपर्णा पांडा-स्वेतपर्णा पांडा की जोड़ियां खेल रही हैं।

Created On :   22 July 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story