Badminton World Championships: पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशियन खिलाड़ी से मिली हार

- पेरिस में खेली जा रही BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप
- क्वार्टर फाइनल में हारीं भारत की स्टार शटलर
- इंडोनेशया की पुत्री कुसुमा वार्डानी ने हराया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर हो गई हैं। पेरिस में खेले गए क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशया की पुत्री कुसुमा वार्डानी ने उन्हें 21-14, 13-21, 21-16 से हरा दिया।
वर्ल्ड की नंबर 9 खिलाड़ी कुसुमा वार्डानी ने पहले ही गेम से तेज शुरूआत की। उन्होंने यह गेम 21-14 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने वापसी की और वार्डानी पर लगातार दवाब बनाए रखा। उन्होंने लंबी रैलियों में धैर्य बनाकर रखा और अपने स्मैश से बढ़त बनाई रखी। दूसरा सेट भारतीय शटलर ने 21-13 से अपने नाम किया।
तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने 16-18 तक बराबरी बनाए रखी, लेकिन अंतिम दो गलत फैसलों और वार्डानी के स्मैश ने फर्क डाला। मिड-गेम ब्रेक पर वार्डानी 11-9 आगे थी। बाद में सिंधु ने कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन स्कोर 16-21 पर खत्म हुआ और सिंधु के हाथ से ये मैच निकल गया।
वहीं मिक्सड डबल मुकाबलों में भारत की चुनौती खत्म हो गई। भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को मलेशिया की जोड़ी टी.जे. चेन और ई.डब्ल्यू. तोह ने सीधे गेम में 21-15, 21-13 से हराकर बाहर कर दिया। अब टूर्नामेंट के मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी मलेशिया के वाई.वाई. सोह और ए. चिया से भिड़ेंगे। यह मैच रात को 11.50 बजे खेला जाएगा।
Created On :   29 Aug 2025 8:15 PM IST