Malaysia Open 2026: लक्ष्य सेन ने नए सीजन का किया धमाकेदार आगाज, सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर दूसरे राउंड में पहुंचे

लक्ष्य सेन ने नए सीजन का किया धमाकेदार आगाज, सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को हराकर दूसरे राउंड में पहुंचे
भारतीय बैडमिंटन के स्टार प्लेयर लक्ष्य सेन ने अपने नए सीजन की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने मंगलवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स के मैच में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन के स्टार प्लेयर लक्ष्य सेन ने अपने नए सीजन की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने मंगलवार को मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स के मैच में जीत हासिल कर दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को मात दी।

लक्ष्य सेन ने विश्व के 21वें नंबर के खिलाड़ी तेह को 21-16 15-21 21-14 से हरा दिया। लक्ष्य अब अगले दौर में उनका मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग के ली च्युक यिउ से होगा। बता दें कि 24 साल के लक्ष्य ने पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग ओपन में फाइनल तक का सफर तय किया था। वह इस समय वर्ल्डरैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज हैं।

आयुष शेट्टी का बड़ा उलटफेर

वहीं, टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में भारत के आयुष शेट्टी ने बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने मलेशिया के ली जी जिया को सीधे गेमों में 21-12, 21-17 से मात दी। उनका अगले राउंड में चीन के वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी शी यू छी से मैच होगा।

हालांकि विमेंस सिंगल्स मुकाबले में भारत को निराशा हाथ लगी। करीब 6 महीने बाद वापसी कर रही मालविका बंसोड़ को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पहले दौर में थाईलैंड की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और सातवीं वरीयता प्राप्त राचानोक इंतानोन के हाथों 11-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी।

Created On :   7 Jan 2026 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story