- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- holi celebration shilpa shetty dance actress shilpa shetty shilpa shetty tiktok video shilpa shetty dance video viral
दैनिक भास्कर हिंदी: VIDEO VIRAL: B-town पर छाया होली का रंग, बच्चन के गाने पर शिल्पा ने लगाए ठुमके

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होली का रंग पूरे बॉलीवुड पर चढ़ा। कोरोना वायरस के डर के बाद भी बॉलीवुड में होली का काफी क्रेज देखने को मिला। एक्टर्स ने रंगों के त्योहार को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया और अपने फैंस को विश भी किया। किसी ने फिल्मी गाने पर डांस किया तो किसी ने परिवार संग तस्वीरें शेयर की। भले इस त्योहार को अलग-अलग तरीके से मनाया गया, लेकिन मस्ती का वो डोज सबके सेलिब्रेशन में समान रहा। बॉलीवुड की सेक्सी लेडी शिल्पा शेट्टी ने भी सेलिब्रेशन के दौरान अमिताभ बच्चन के गाने पर ठुमके लगाए। उनके डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
होली का त्योहार हो और बॉलीवुड के शहंशाह का गाना ना हो तो होली फीकी हो जाती है। अमिताभ की फिल्म सिलसिला का गाना हर किसी की जुबान पर याद रहता है। 1981 में आई फिल्म का एक गाना बिल्कुल होली के मौके पर फिट बैठता है और इसी गाने पर डांस कर शिल्पा शेट्टी ने रंगों की मस्ती का वीडियो शेयर किया है। 'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली' गाने पर डांस करते हुए शिल्पा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो डांस करते हुए खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं।
HOLI SPECIAL: जैकलीन और आसिम का मेरे अंगने में सॉन्ग रिलीज, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे होश
REPLACE: फिल्म बधाई-2 से आयुष्मान गायब, राजकुमार को मिला मौका, एक्ट्रेस भी हुई रिप्लेस
बता दें, शिल्पा टिकटॉक क्वीन भी हैं। वो अक्सर टिकटॉक पर फनी वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कई वीडियो में वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ भी नजर आती हैं। होली पर डांस का ये वीडियो भी टिकटॉक का ही है। वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "साल के हर दिन रंगों से भरी रहे आपकी जिंदगी। आप सबको हैप्पी होली।"
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: International Women's Day: बॉक्स ऑफिस इस गुंजन, गूंगबाई और थलाइवी जैसे किरदारों में नजर आएगी महिला शक्ति
दैनिक भास्कर हिंदी: Yes Bank में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी के पिता के 2 करोड़ रुपए फंसे, कैंसर के इलाज...
दैनिक भास्कर हिंदी: ईशा की होली पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड सितारे
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड के म्यूजिक कलाकारों को खलती है महिला एकल गीत की कमी
दैनिक भास्कर हिंदी: B'DAY SPL: 21 वर्ष की उम्र में डेब्यू, पहली फिल्म से पहले मां की मौत, मुश्किल रही जाह्नवी की बॉलीवुड शुरुआत