Param Sundari Collection Day 4: वीकडेज में एंट्री करते ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई 'परम सुंदरी', हिट होने के लिए फिल्म को करना होगा इतना कलेक्शन

- परम सुंदरी की कमाई में आई गिरावट
- संडे के मुकाबले 60 फीसदी घटा कलेक्शन
- चार दिन में वर्ल्डवाइड की करीब 44 करोड़ रुपये की कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में जितनी तेज से कलेक्शन किया था उतनी ही तेजी से मंडे को कम भी हो गया है। फिल्म का बजट ज्यादा नहीं है लेकिन हिट होने के लिए उससे दोगुनी कमाई करनी होगी। तो आइए जानते हैं सिद्धार्थ-जान्ह्रवी की इस फिल्म को हिट होने के लिए अब तक कितने रुपये कमाने होंगे।
फिल्म ने अब तक इतनी की कमाई
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़, दूसरे दिन 9.25 करोड़ और तीसरे दिन 10.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह वीकेंड में फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.75 करोड़ हो गया था। वहीं आज चौथे दिन 10:35 बजे तक फिल्म की कमाई 3.50 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 30.25 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि मंडे का कलेक्शन फाइनल नहीं है इसमें बदलाव हो सकता है।
60 करोड़ है फिल्म का बजट
कोईमोई इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'परम सुंदरी' को बनाने में मैडॉक फिल्म्स ने 60 करोड़ खर्च किए हैं। सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 43.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस तरह फिल्म ने अपने बजट का करीब 73 फीसदी हिस्सा कवर कर लिया है। किसी भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए अपने बजट का दोगुना कमाना होता है। इस हिसाब से परम सुंदरी को वर्ल्डवाइड 120 करोड़ की कमाई करनी होगी। यानी हिट का तमगा हासिल करने के लिए फिल्म को अभी 70 करोड़ रुपये और कमाने होंगे।
बात करें परम सुंदरी फिल्म की तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्ह्ववी कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म में दोनों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है।
Created On :   2 Sept 2025 12:09 AM IST