Param Sundari BO Collection Day 2: 'सैयारा' के बाद साल की दूसरी हिट रोमांटिक फिल्म बनने की तरफ बढ़ी 'परम सुंदरी', दूसरे दिन के कलेक्शन में बढ़ा कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। क्रिटिक्स के साथ ही दर्शक भी फिल्म की कहानी और एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यही वजह है कि अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.25 करोड़ की ओपनिंग ली। सैयारा के बाद यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली रोमांटिक फिल्म बन गई है।
फिल्म अपने रिलीज के दूसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में पहले से बॉक्स ऑफिस पर मौजूद, 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी बड़ी फिल्मों का पछाड़ दिया है। साथ ही, साउथ की 'हृदयपूर्वम' और 'लोका चैप्टर 1' के हिंदी वर्जन से भी ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है।
तुषार जलोटा निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं दूसरे दिन रात 10.30 तक फिल्म का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये हो गया था। इस तरह दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब साढ़े 16 करोड़ हो गया है। हालांकि सैक्निल्क पर मौजूद ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है।
फिल्म रोज तोड़ रही रिकॉर्ड
परम सुंदरी ने जहां पहले दिन कमाई के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा की कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा था तो वहीं दूसरे दिन भी फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। यह सैयारा को छोड़कर इस साल रिलीज हुई हर रोमांटिक फिल्म के कलेक्शन को पीछे छोड़ रही है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में...
- सनम तेरी कसम (रीरिलीज) - पहले दिन पहले दिन 4.25 करोड़, दूसरे दिन 5.25 करोड़
- धड़क 2- पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 3.75 करोड़
- मेट्रो इन दिनों- पहले दिन 3.5 करोड़, दूसरे दिन 6 करोड़
- लवयापा- पहले दिन 1.15 करोड़, दूसरे दिन 1.65 करोड़
Created On :   31 Aug 2025 2:38 AM IST