Param Sundari Collection Day 3: फर्स्ट वीकेंड में 'परम सुंदरी' का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, टूटे कई फिल्मों के रिकॉर्ड

- शानदार कमाई कर रही सिद्धार्थ-जान्ह्ववी की परम सुंदरी
- फिल्म को दर्शक की जमकर तारीफें मिल रही हैं
- तीन दिन में 30 करोड़ के लगभग पहुंची कमाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा-जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 29 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक की तारीफें मिल रही हैं। फिल्म आज अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन के लिए बिजनेस कर रही है।
मैडॉक फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने कुली और वॉर-2 जैसी पहले से रिलीज फिल्मों के सामने भी अच्छा कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे पर परम सुंदरी ने 7.37 और दूसरे दिन 10.07 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 17.44 करोड़ रुपये हो गई है।
वहीं सैक्निल्क ने फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े जारी किए हैं। जिसके मुताबिक, फिल्म ने 8:10 बजे तक 8.84 करोड़ कमा लिए हैं। यानी फिल्म का टोटल कलेक्शन 26.28 करोड़ हो चुका है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें बदलाव हो सकता है।
सिद्धार्थ-जान्ह्ववी की इस फिल्म ने कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ की फिल्मों के 8 रिकॉर्ड भी परम सुंदरी ने ध्वस्त कर दिया है। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में...
- हंसी तो फंसी- 18.40 करोड़
- बार बार देखो- 21.16 करोड़
- अ जेंटलमैन- 13.13 करोड़
- इत्तेफाक- 16.05 करोड़
- अय्यारी- 11.70 करोड़
- जबरिया जोड़ी- 10.90 करोड़
- योद्धा- 14.25 करोड़
- मरजावां- 24.42 करोड़
अब बात करते हैं जान्ह्रवी कपूर की तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'परम सुंदरी' ने उनकी 4 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड टूट चुका है। ये फिल्में इस प्रकार हैं-
- रूही- 12.58 करोड़
- मिली- 1.55 करोड़
- मिस्टर एंड मिसेज माही- 17.12 करोड़
- उलझ- 4.60 करोड़
Created On :   31 Aug 2025 9:04 PM IST