Param Sundari Trailer: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'परम सुंदरी' में कलारिपयट्टु और हाथियों के साथ किए दमदार सीन

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परम सुंदरी में कलारिपयट्टु और हाथियों के साथ किए दमदार सीन
  • परम सुंदरी मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • दर्शकों में दौड़ी उत्साह की लहर
  • तुषार जलोटा हैं फिल्म के निर्देशक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए इस फिल्म में 'परम' का किरदार निभाना मेहनत और धैर्य की बड़ी परीक्षा साबित हुआ। किरदार में ढलने के लिए उन्होंने प्राचीन मार्शल आर्ट कलारिपयट्टु की कठिन ट्रेनिंग ली, जिसमें निपुण होने के लिए भारी शारीरिक तैयारी और अनुशासन की जरूरत थी।

इतना ही नहीं, सिद्धार्थ ने फिल्म में हाथियों के साथ भी कई बड़े और जटिल सीन शूट किए। इन विशालकाय जानवरों के साथ एक्शन सीक्वेंस फिल्माना न केवल रोमांचक था, बल्कि इसमें अप्रत्याशित चुनौतियां भी सामने आईं। ट्रेलर में नजर आए इन झलकियों ने दर्शकों को फिल्म की भव्यता, प्रामाणिकता और सिद्धार्थ की मेहनत का अहसास करा दिया है।

तुषार जलोटा निर्देशित और दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   13 Aug 2025 1:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story