बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 740 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Closing bell: Sensex jumped 740 points, Nifty also rose
बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 740 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
क्लोजिंग बेल बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 740 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
हाईलाइट
  • निफ्टी 147 अंक की तेजी के साथ 17
  • 472 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 740 अंक की बढ़त के साथ 58
  • 684 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (30 मार्च, बुधवार) जबरदस्त तेजी देखने मिली। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 58,684 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी सूचकांक 147 अंक यानी कि 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 17,472 के स्तर पर बंद हुआ। 

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल- डीजल के रेट में फिर लगी आग, जानें आज के लेटेस्ट दाम

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 343 अंक की बढ़त के साथ 58,286 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी सूचकांक 90 अंकों की उछाल के साथ 15,400 के पार खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुला था और शाम को भी बढ़त के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 350 अंक यानी कि 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 57,944 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी सूचकांक 103 अंक की तेजी के साथ 17,325 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

 

 

Created On :   30 March 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story